
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने कई सितारों को फिल्मी दुनिया में आने का मौका दिया है. इसी बीच खबर है कि सलमान ने अपनी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में शहनाज गिल को रोल भी ऑफर किया है. इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो मालूम नहीं. लेकिन सलमान और शहनाज की बॉन्डिंग का लेटेस्ट वीडियो आपको इस खबर पर भरोसा करने की फीलिंग देगा.
सलमान की बहन अर्पिता ने ईद की पार्टी दी. जहां कई बड़े सितारों ने सिरकत की. लेकिन इस बीच सबकी नजर सलमान खान और शहनाज गिल की क्यूट बॉन्डिंग पर टिकी हुई थी. अर्पिता खान की ईद पार्टी में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का नजर आना बताता है कि वे सलमान खान के फेवरेट्स क्लब में शामिल हो चुकी हैं. ईद पार्टी के बाद सबसे क्यूट वो नजारा था जब खुद दबंग खान शहनाज को उनकी गाड़ी तक छोड़ने बाहर आए थे.