शरद पवार गुट के पार्टी का नया नाम ‘NCP- शरद चंद्र पवार’, भेजे गए थे ये तीन नाम और निशान

शरद पवार की ओर से चुनाव आयोग को चुनाव चिन्ह के लिए तीन नाम- 'चाय का कप', सूरजमुखी का फूल और उगता हुआ सूरज दिए गए थे।

चुनाव आयोग की ओर से शरद पवार गुट को नया नाम ‘NCP- शरद चंद्र पवार’ मिल गया है। शरद पवार ने अपनी पार्टी के लिए इलेक्शन कमीशन को तीन नाम भेजे थे। जिसमें से यह नाम तय हुआ।

शरद पवार की ओर से चुनाव आयोग को चुनाव चिन्ह के लिए तीन नाम- ‘चाय का कप’, सूरजमुखी का फूल और उगता हुआ सूरज दिए गए थे। बता दें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को अजित पवार गुट को असली एनसीपी घोषित करते हुए शरद पवार गुट को बुधवार शाम तक उनकी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह के लिए विकल्प देने के लिए कहा था।

शरद पवार गुट चुनाव आयोग को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है। उधर अजित पवार गुट ने उच्चतम न्यायालय में कैविएट दाखिल कर दिया है। वहीं, चुनाव आयोग ने एनसीपी के स्वामित्व को लेकर शरद पवार के पक्ष को भी सुने जाने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button