यूपी के 100 BJP विधायक बचाएंगे शिवराज सरकार, प्रचार करने जाएंगा मध्य प्रदेश

बीजेपी यूपी से अपने 100 विधायकों को मध्य प्रदेश भेजेगी. इन सभी विधायकों को एक-एक विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. विधायक को जिस विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिलेगी वहां उसे चुनावी सर्वे करना होगा. साथ ही माननीयों पर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की जिम्मेदारी होगी.

लखनऊ; मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी की परंपरा आमतौर पर नामंकन से एक या दो दिन पहले प्रत्याशियों की सूची जारी करने की रही है. लेकिन एमपी, छत्तीसगढ़ में भाजपा ने चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. साथ ही चुनावी तैयारियों की कवायद भी तेज की है. इसी क्रम में बीजेपी यूपी से अपने 100 विधायकों को मध्य प्रदेश भेजेगी.

इन सभी विधायकों को एक-एक विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. विधायक को जिस विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिलेगी वहां उसे चुनावी सर्वे करना होगा. साथ ही माननीयों पर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की जिम्मेदारी होगी. इसको लेकर विधायकों को 19 अगस्त को भोपाल में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

सभी विधायकों को एक सप्ताह तक विधानसभा क्षेत्र में रहना होगा. विधायक सप्ताह भर चुनाव के लिहाज से विधानसभा सीटों की थाह लेंगे. साथ ही मौजूदा स्थिति का आंकलन कर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट भेजनी होगी. इसको लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने यूपी बीजेपी को निर्देश जारी किए हैं. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सांगठनिक कार्यों में माहिर विधायकों का चयन कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button