
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मास्टर स्ट्रोक खेला है. मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की शुरुआत की है. प्रदेश में 6000 से अधिक कॉलोनियों को नियमित किये जाने का कदम उठाया है. जिसके बाद ग्वालियर में भी 429 अवैध कॉलोनियों में से ग्वालियर शहर की 223 कॉलोनी वैध हुई है. ग्वालियर के बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल से वर्चुअली जुड़कर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने मुख्यमंत्री को सुना उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की लोगों ने कहा कि अब तक अवैध कॉलोनी में रहने का उन्हें दंश झेलना पड़ता था, अवैध कॉलोनियों में विकास कार्य भी नहीं होते थे लेकिन अब कॉलोनी वैध होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी.
बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में खाद बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल भी शामिल हुए उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस पहल की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को हर समय यह खतरा सताता था कि कभी उनका मकान न टूट जाए लेकिन मुख्यमंत्री ने अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण कर आमजन को काफी राहत प्रदान की है. दिसंबर 2022 तक बनी हुई सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा कर दी है.मध्य प्रदेश में जब भी नगर निकाय चुनाव होते हैं, तब- तब अवैध कालोनियों को वैध करने का बड़ा मुद्दा बनता है हर पार्टी का. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल हमेशा से अवैध कॉलोनी को वैध करने की घोषणा करते हैं.