Shravasti : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के थाना इकौना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 730 पर मोहनीपुर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में टेम्पो और कार की भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में दोनों गाड़ियों में सवार 2 लोगों की मौके पर तो वही 3 की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
शवों को निकालने का काम जारी
टक्कर के बाद वाहन कई फीट गहरी खाई में जा गिरे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गाड़ी के नीचे दबे शवों को निकालने का काम जारी है।
मुख्यमंत्री योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद श्रावस्ती में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना
साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।