सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले सीएम, इस शर्त पर माने डीके शिवकुमार !

20 मई को सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. वहीं, डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री के पद के लिए शपथ दिलाई जाएगी. आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.

बेंगलुरु; कर्नाटक में कांग्रेस को मिले बहुमत के बाद छिड़ी आपसी जंग अब थम गई है. पूर्व सीएम सिद्धारमैया व प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर जारी तकरार को कांग्रेस हाई कमान ने शांत करा दिया है. अब 20 मई को सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम के रूप में शपथ लेंगे.

वहीं, डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री के पद के लिए शपथ दिलाई जाएगी. आज गुरुवार शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता चुना जाना है. इसके बाद सिद्धारमैया राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में होना है. जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं.

बता दें कि पहले डीके शिवकुमार सीएम पद के लिए अड़े थे. डीके शिवकुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी की बुधवार देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक में एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे. जिसके बाद सिद्धारमैया को सीएम बनाने की आम सहमति बनी. 75 वर्षीय कुरुबा नेता सिद्धारमैया अब कर्नाटक के अगले सीएम होंगे. इसके पूर्व वह 2013 से 2018 तक राज्य के सीएम रह चुके हैं. सूत्रों की माने तो डीके शिवकुमार को सरकार में कई अहम मंत्रालय मिलेंगे.

Related Articles

Back to top button