कहीं गर्मी दिखाएगा तेवर, तो कहीं बारिश से मिलेगी ठंडक! IMD ने जारी किया नया अलर्ट

चाहें देश की राजधानी दिल्ली हो या फिर एनसीआर हर जगह तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी किया है।

अप्रैल माह के प्रारम्भ होते ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। देश के हर राज्य में मौसम का अलग-अलग नजारा देखने को मिल रहा है। चाहें देश की राजधानी दिल्ली हो या फिर एनसीआर हर जगह तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी किया है।

दरअसल, दिल्ली में मंगलवार को तापमान का पारा 38 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में मौसम विभाग के तहत इस हफ्ते यहां का अधिकतम पारा 40 डिग्री तक पहुँच सकता है। हालांकि, अभी लू चलने के आसार नहीं है। मगर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 13 और 14 अप्रैल को कुछ इलाकों में बारिश के आसार हो सकते हैं। बुधवार यानी 10 अप्रैल को मौसम विभाग ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। जिसके तहत यहां का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

गुरुवार से बदलेगा बिहार का मौसम

बात करें बिहार के मौसम की तो दिन में धूप निकलने के बावजूद भीषण गर्मी व लू के प्रकोप से अभी लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के तहत यहां अगले दो दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा। वहीं, आगामी 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बदला-बदला दिखेगा। हालांकि, यहां कहीं पर बूंदाबांदी तो कहीं पर हल्की वर्षा होने से लोगों को गर्मी व लू से आराम मिल सकता है। मगर प्रदेश के तापमान में 15 अप्रैल के बाद वृद्धि की संभावना है।

इन राज्यों में हैं गर्मी से राहत के आसार

वहीं, मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 10 अप्रैल को मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, 13 से लेकर 16 अप्रैल के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।

Related Articles

Back to top button