चुनाव से पहले युवा ब्रिगेड को मजबूत करने में जुटी सपा, युवा जनसभा को मिला नया राष्ट्रीय सचिव

चुनाव से पहले सपा ने न सिर्फ PDA, बल्कि प्रदेश के युवाओं को भी अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है।

लोकसभा 2024 के तारीखों के घोषणा के बाद प्रथम चरण के लिए नामांकन का दौर पूरा हो चुका है। इस बीच सियासत के इस जंग में जीत पाने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने भी अपना मोर्चा संभालते हुए न सिर्फ PDA बल्कि प्रदेश के युवाओं को भी अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए पार्टी ने अपने युवा ब्रिगेड को मजबूत करना भी शुरू कर दिया है।

नागेंद्र यादव बनें सपा युवा जनसभा के राष्ट्रीय सचिव

खबर है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी युवा जनसभा के लिए नए राष्ट्रीय सचिव का चुनाव किया है। जिसके बाद अब जनपद बलिया से उसकर पोस्ट के हुडरहा निवासी नागेंद्र यादव को समाजवादी युवा जनसभा के नए राष्ट्रीय सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया।

बता दें, बलिया के हुडरहा निवासी नागेंद्र यादव ने काफी लम्बे समय से पार्टी के लिए काम किया है। साथ ही जमीनी स्तर पर जनता के बीच भी इनके नाम का काफी प्रभाव है। अपने इलाके में जरूरतमंदों के मददगार माने जाते हैं। 

Related Articles

Back to top button