
उन्नाव पहुंचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने गुरूवार को कहा कि निकाय चुनावों में प्रसपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. मैनपुरी से लोकसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने डिम्पल यादव को चुनावी रण में उतारा है. इसे लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि उन्हें इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की भूमिका के बारे में कुछ भी कहने से बचते दिखे. डिंपल यादव के मैनपुरी से उपचुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने इसकी कोई जानकारी ना होने की बात कही. शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है.
उन्होंने प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के रुख को साफ किया. शिवपाल यादव ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में प्रसपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. बता दें कि बीते कई दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि समाजवादी पार्टी और शिवपाल यादव के बीच करीबियां बढ़ रहीं है.
हालांकि मैनपुरी से डिंपल यादव को समाजवादी पार्टी द्वारा लोकसभा उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद शिवपाल के इस रुख ने काफी कुछ बयां किया है. अब देखना ये होगा कि अगर प्रसपा निकाय चुनाव लड़ती है तो कितना कमाल दिखा सकेगी.