कुछ भी करने को तैयार सपा, नही टूटेगा कोई विधायक, रामगोपाल यादव ने बताया मायावती से गठबंधन का राज

बीजेपी वाले पहले ही बता कर मूर्खता करते हैं लेकिन समाजवादी पार्टी यह नहीं करेगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का महाराष्ट्र को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। रामगोपाल यादव ने कहा कि जो महाराष्ट्र में हुआ है उसका विपक्षी एकता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। उन्होने कहा कि शरद पवार मजबूती के साथ 2024 में आएंगे।

टूटने वाले हैं बीजेपी के कई विधायक
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का कोई भी विधायक नहीं टूटेगा, लेकिन 2024 के आने तक बीजेपी के कई विधायक टूटने वाले हैं। उन्होने कहा कि जो समाजवादी पार्टी में फूट की बात कर रहे हैं उन्हें अफवाह फैलाने की ट्रेनिंग दी जाती है, बीजेपी वाले पहले ही बता कर मूर्खता करते हैं लेकिन समाजवादी पार्टी यह नहीं करेगी।

बीजेपी को हराने के लिए कुछ भी करने को तैयार सपा
रामगोपाल यादव ने कहा कि चुनाव की उल्टी गिनती नहीं शुरू हुई है बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होने कहा कि बीजेपी 200 को छू ले 2024 में तो बहुत बड़ी बात होगी बीजेपी की यह सफलता होगी। छोटे-छोटे दलों को साथ लाने पर बोलते हुए राम गोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए जो कुछ करना पड़ सकता है समाजवादी पार्टी करेगी।

मायवती को करनी होगी खुद बात
बीएसपी के साथ आने के सवालों पर बोलते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि यह सब जानते हैं कि बीएसपी किसी के साथ समझौता नहीं करेगी बीजेपी जो चाहेगी वह बीएसपी करेगी। उन्होने कहा कि बहन जी के साथ हम लोग कोई बात नहीं करेंगे बात बहन जी को करनी होगी।

UCC से होगा देश का नुकसान?
यूसीसी के सवालों पर जवाब देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि घबराकर सरकार यूनिफॉर्म सिविल कार्ड की बात कर रही है, समाजवादी पार्टी यूसीसी का विरोध करेगी। उन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार तोड़ने और बांटने का काम कर रही है, इससे लाभ नहीं देश का नुकसान होने वाला है।

Related Articles

Back to top button