
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने अपने बचे हुए एमएलसी प्रत्याशियों की सुचि जारी कर दी, बुलंदशहर और मेरठ सीट सपा ने आरएलडी को दी बिजनौर से सपा के अजय प्रताप सिंह बरेली से मशकूर अहमद सपा प्रत्याशी बदायूं से सिनोज कुमार शाक्य सपा के प्रत्याशी बनाये गए. वही शाहजहांपुर से सपा के अमित कुमार हरदोई से रजीउद्दीन खीरी से अनुराग वर्मा उन्नाव से सुनील कुमार सिंह ‘साजन’ रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
इससे पहले सपा ने अपने 30 एमएलसी प्रत्यशियों की सूची जारी की थी अब और 6 प्रत्याशियों की सूची जारी कर सपा सभी 36 उम्मीदवार के नामो की घोषणा कर दी है.
बता दें कि एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया विगत 15 मार्च से चल रही है और नामांकन की आखिरी तिथि 22 मार्च है, प्रदेश में सभी नामांकित पत्रों की जांच 23 मार्च को होगी. उम्मीदवार 25 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. एमएलसी की सभी सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होंगे. एमएलसी चुनाव के वोटों की गिनती 12 अप्रैल को होगी.
यहाँ देखे पूरी लिस्ट

गोरतलब है कि इस चुनाव में भले ही जनता की सहभागिता सीधे तौर पर नही है लेकिन फिर भी प्रशासन के सामने इस चुनाव को कराने के लिए चुनौती बड़ी है. प्रसाशन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.बैलेट सिस्टम से होने वाले इस चुनाव में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका व नगर पंचायतों के सभासद, विधायक व सांसद मतदान करते हैं. वह वोट डालने से पहले अपने समर्थकों की राय भी लेते हैं. चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्यों कि इसे जितने वाला सीधे उच्च सदन में जाता है.