JNU में फिल्म ’72 हूरें’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, दर्शकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

जेएनयू में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. आतंकवाद पर आधारित ये फिल्म 7 जुलाई को रिलीज हो रही है.

मनोरंजन डेस्क- फिल्म 72 हूरें को लेकर काफी कंट्रोवर्सी चल रही है. चर्चा के बीच फिल्म 72 हूरें की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जेएनयू में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. आतंकवाद पर आधारित ये फिल्म 7 जुलाई को रिलीज हो रही है. जेएनयू के बाहर फिल्म के पोस्टर भी लगाए गए. फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने कहा कि फिल्म को लेकर मेकर्स ने काफी मेहनत की है.

बता दें कि ये फिल्म ठीक उसी तरीके की है. जैसे कश्मीर फाइल्स ,और केरला स्टोरी रही है. फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गया है. ट्रेलर में आत्मघाती हमलों को दिखाया गया है.दिखाए गए सीन में आतंकवादियों से जुड़े कई किस्से है.और उनका ब्रेनवॉश करने का दावा भी किया जा रहा है.

स्पेशल स्क्रीनिंग में शो बिल्कुल हाउसफुल रहा.फिल्म को देखने के बाद वहां पर जय श्रीराम, वंदे मातरम्,भारत माता की जय के नारे लगे. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो फिल्म का विरोध कर रहे है.

Related Articles

Back to top button