
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ दौरे से पहले उनके आवास पर मेजर ध्यानचंद खेल विवि के निर्माण कार्य से संबंधित लेआउट प्रस्तुत किया गया। सीएम ने इस खेल विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के विकास के साथ निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण ढंग से मानकों के अनुसार निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। 90 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाला खेल विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश के लिए गौरव का प्रतीक होगा।
खेल विश्वविद्यालय की डिजाइन को लेकर सीएम योगी ने कहा कि डिजाइन,निर्माण के लिए तकनीकी संस्थाओं का सहयोग लें, उन्होने कहा कि डिजाइन यूपी की सांस्कृतिक विरासत,सम्पदा से प्रेरित हो’, प्रदेश की कला संस्कृति,वास्तु विशेषताओं का समावेश किया जाए।