Sri Lanka : संकट के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति हुए देश से फरार, प्रदर्शनकारी स्विमींग पुल में लगा रहे डुबकी

श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों नें राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया जिसके बाद राष्ट्रपति को अपना आवास छोड़कर भागना पड़ा. भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के लोग जबरदस्त प्रदर्शन कर रहें हैं.

Desk : श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों नें राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया जिसके बाद राष्ट्रपति को अपना आवास छोड़कर भागना पड़ा. भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के लोग जबरदस्त प्रदर्शन कर रहें हैं. उग्र होते प्रदर्शन को देख राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे ने राष्ट्रपति भवन छोड़ना सुरक्षित समझा. बढ़ती महंगाई के खिलाफ श्रीलंका में विरोध-प्रदर्शन चरम पर था, प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

पहले पोत से भागने की खबर आई थी सामने

मीडिया की एक रिपोर्ट की माने तो श्रीलंकाई नेवी पोत से राष्ट्रपति के भागने की खबर सामने आई थी, राजपक्षे और उनका परिवार नेवी पोत पर सवार था, राजपक्षे,उनके परिवार का सामान भी इसी पोत पर है, राष्ट्रपति राजपक्षे के पास विकल्प,समय की कमी है.

प्लेन से देश के बाहर गए राजपक्षे

लेकिन श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे ने देश छोड़ दिया है. राष्ट्रपति प्लेन से देश के बाहर गए हैं. मीडिया ने दावा किया कि विरोध प्रदर्शन के चलते राष्ट्रपति ने देश छोड़ा है. पहले राष्ट्रपति आवास छोड़कर अनजान जगह छिपे थे बाद में उन्होने देश छोड़ दिया.

प्रदर्शनकारियों नें राष्ट्रपति भवन पर बोला धावा

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया और जमकर उत्पात मचाया, भवन के स्विमींग पूल में प्रदर्शनकारियों नें जमकर गोते लगाए, साथ ही राष्ट्रपति भवन के रसोई घर में भी धावा बोला.

धरी रह गई लग्जरी कारें

राष्ट्रपति भवन में लग्जरी गाड़ियां धरी की धरी रह गईं. राष्ट्रपति अपना आवास छोड़कर बिना गाड़ियों के ही भागना पड़ा. खबरों की माने तो राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे ने देश छोड़ दिया.

Related Articles

Back to top button