स्टार्ट अप करने वाली युवा उद्यमियों को मिलेंगी कई सुविधाएं, 800 से अधिक इन्वेस्टरर्स को बैंक ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश

आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई।

आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। बैठक में जनपद के सी0डी रेश्यो को बढ़ाने हेतु जिलाधिकारी ने 800 से अधिक इन्वेस्टर जिन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रतिभाग किया था को एक कॉन्फ्रेंस कर इन्वेस्टर को बैंक ऋण उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया।

डी0सी0 डी0आई0सी0 मनोज चौरसिया से इन्वेस्टर की सूची उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उद्यमियों सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैंको को रेल संबंधी क्रेडिट कार्ड जारी किए जाने का सुझाव भी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि केसीसी की प्रगति में सुधार अपेक्षित है, आम जनमानस को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के द्वारा वृहद रूप से अभियान चलाकर सभी को योजना अंतर्गत आच्छादित करने के निर्देश दिए गए।

ज़िलाधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य कर रही 5 महिलाओं को बैंक ऑफ इंडिया अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंध मंगेश कर्म, अग्रणी जिला प्रबंधक मनीष पाठक आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक राकेश चंद्र समेत बड़ी संख्या में बैंक कर्मी एवं अधिकारी मौजूद रहे। टैलेंट हंट के माध्यम से 10 विशिष्ट बैंकर्स का समूह बनाकर स्टार्ट अप करने वाली युवा उद्यमियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ऋण सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर विशेष रूप से कार्य करने की महत्वता पर बल दिया गया।

उक्त बैठक में सहायक प्रबंधक आरबीआई, बीओआई जीएम सहित अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं जनपद के समस्त विभागों से अधिकारियों ने भाग लिया समस्त डीसी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मीटिंग में सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button