लखनऊ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले की थानाभवन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्यासी कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा चुनाव हार गए हैं. इस इलाके में गन्ना मंत्री सुरेश राणा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई थी जिसे बचाने में मंत्री जी कामयाब नहीं हुए. दरअसल ये बड़ा सवाल था कि क्या इस बार गणना मंत्री सुरेश राणा इस बार जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे लेकिन इसमें वो सफल नहीं हुए. यहाँ से सपा गठबंधंन के असरफ अली खान चुनावी मैदान में थे. राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्यासी असरफ ने भारी अंतर से कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा को मात दी है.
थानाभवन विधानसभा सीट से रालोद-सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी अशरफ अली ने सुरेश राणा को शिकस्त देने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ था. बता दें कि आज तक इस सीट से कोई भी प्रत्याशी हैट्रिक नहीं लगा पाया है. सुरेश राणा साल 2017 में थानाभवन सीट से दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे. बीजेपी सरकार में उनको राज्यमंत्री बनाया गया था और बाद में कैबिनेट मंत्री बना दिया गया था. BSP ने इस सीट से जहीर मलिक और कांग्रेस ने सत्य संयम सैनी को मैदान में उतारा है.अशरफ अली के समर्थकों का कहना है कि सत्य संयम सैनी के मैदान में उतरने से अशरफ अली के लिए ये फायदे का सौदा साबित हुआ है.