सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे लड़ाकू विमान, 24 जून को विमान करेंगे रिहर्सल, तैयारियां तेज

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की एयर स्ट्रिप पर एक बार फिर लड़ाकू विमान उतरने की तैयारी हो चुकी है। आने वाली 24 या 25 जून को विमान उतरने का रिहर्सल हो सकता है। इसके लिए एयर स्ट्रिप के बीच में रखा डिवाइडर हटाया जा रहा है साथ ही एयर स्ट्रिप को मेंटेन किया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन भी इसकी तैयारियों में जुट गया है।

सुल्तानपुर. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की एयर स्ट्रिप पर एक बार फिर लड़ाकू विमान उतरने की तैयारी हो चुकी है। आने वाली 24 या 25 जून को विमान उतरने का रिहर्सल हो सकता है। इसके लिए एयर स्ट्रिप के बीच में रखा डिवाइडर हटाया जा रहा है साथ ही एयर स्ट्रिप को मेंटेन किया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन भी इसकी तैयारियों में जुट गया है।

दरअसल लखनऊ से गाजीपुर तक बना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जिले के कूरेभार थानाक्षेत्र के अरवल कीरी करवत में एयर स्ट्रिप बनी हुई है। इसके उद्घाटन के समय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वायु सेना ने अपने लड़ाकू विमान उतार कर करतब दिखाए थे। खुद प्रधानमंत्री सेना के हरक्यूलिस विमान ने इसी एयर स्ट्रिप पर उतरे हुए थे और पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था। करीब डेढ़ साल बाद एक बाद फिर एयर स्ट्रिप पर मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है। माइल स्टोन 124.700 से 129.700 तक 5 किलोमीटर तक आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और एयर स्ट्रिप के बीच में रखा डिवाइडर हटाया जा रहा है। साथ ही उसके मेंटीनेंस का कार्य करवाया जा रहा है।

जिलाधिकारी सुल्तानपुर जसजीत कौर की माने तो आगामी 24 जून को वायु सेना के विमान उतरकर रिहर्सल करेंगे। अगर मौसम खराब रहा तो ये कार्यक्रम 25 जून को देखने को मिल सकता है। इसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है। यूपीडा के अधिकारियों के साथ साथ सुल्तानपुर के डीएम एसपी लगातार इसकी निगरानी में लगे हुए हैं और सुरक्षा को लेकर भी व्यापक इंतजामात किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button