
लखनऊ: आज प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान चल रहा है, इस बीच छठे और सातवे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज है. पूर्वांचल के लिए आज का रविवार रैलियों का रविवार रहने वाला है. प्रधानमंत्री से लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी तक आज अलग अलग जगहों पर रैली करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर बस्ती पहुंचेंगे जहाँ पर वो हथियागढ़ पॉलीटेक्निक के मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. बस्ती के बाद सीधे पीएम देवरिया के लिए प्रस्थान करेंगे और प्रस्तावित चुनाव सभा में जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.

तो वही प्रदेश महासचिव प्रियंका गाँधी आज बलरामपुर में रहेंगी और चुनाव प्रचार करेंगी. बलरामपुर के उतरौला में प्रचार अभियान में तेज़ी लेन के लिए प्रियंका गाँधी वहा पहुंचेंगी और जनसभा को सम्बोधित करेंगी. साथ ही प्रियंका तुलसीपुर में रोडशो भी करेंगी.

पूर्वांचल की सीटों पर सभी राजनितिक दलों की विशेष नज़र है क्यों कि ऐसा कहा जाता है की पूर्वांचल जिसे चुन ले सरकार उसी की होती है.
बताते चलें कि पूर्वांचल के क्षेत्रों में 3 और 7 मार्च को वोटिंग होनी है. जिसको लेकर नेताओं के लगातार दौरे हो रहें हैं.