सनी देओल के बंगले की होनी थी नीलामी, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 24 घंटे में पलटा आदेश

वो अचानक से विवादों में घिर गए है. दरअसल, बीते दिनों सनी देओल के बंगले की नीलामी की खबर सामने आई थी.

डिजिटल डेस्क- बॉलीवुड एक्टर सनी देओल सालों बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनकी सालों बाद आई फिल्म गदर-2 सिनेमाघरों में खूब गदर काट रही है. सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के बाद उनके फैंस सनी देओल के गानों पर जमकर नाच रहे हैं.  

लेकिन जिस एक्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कमा रही है. वो अचानक से विवादों में घिर गए है. दरअसल, बीते दिनों सनी देओल के बंगले की नीलामी की खबर सामने आई थी. बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से अखबार में एक विज्ञापन दिया गया था.जिसमें उनके बंगले के नीलामी की जानकारी दी गई थी. सनी देओल के बंगले की नीलामी की खबर सोशल मीडिया पर बडी तेजी से वायरल हुई थी.   

फिर अचानक से बैंक ऑफ बड़ौदा ने 24 घंटे में आदेश को पलट दिया. बैंक ऑफ बड़ौदा ने नीलामी पर रोक लगा दी है. अब सनी देओल के विला की नीलामी नहीं होगी. बैंक की ओर से जानकारी दी गई थी कि लोन का 56 करोड़ जमा न करने पर नीलामी होनी थी. 24 घंटे में ही बैंक ने अपना आदेश वापस ले लिया है. बैंक ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए नोटिस वापस लिया है.     

बता दें कि सनी देओल ने बैंक से करीब 56 करोड़ का लोन लिया था. और इस लोन के बड़े अमाउंट को उन्होंने नहीं चुकाया था. लोन के पर्सनल गारंटर के सनी देओल के पिता और एक्टर धर्मेंद्र बने थे. ये भी बता दें कि सनी ने ये बंगला 80 के दशक में खरीदा था.     वहीं लोन न चुकाने के बाद ही बैंक ने सनी के जुहू स्थित बंगले की नीलामी का ऐलान कर दिया था.विज्ञापन के मुताबिक सनी के बंगले की नीमाली 25 सितंबर को होनी थी. ऑक्शन के लिए बैंक की तरफ से प्रॉपटी की कीमत 51.43 करोड़ रखी थी. खैर अब ये भी बताया गया कि सनी देओल 1 से 2 दिन में सारी रकम का भगुताम कर देंगे.

Related Articles

Back to top button