
बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस सनी लियोनी का आज जन्मदिन है। सनी अपना 41वां जन्मदिन मना रही है। सलमान खान के शो बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद से ही सनी लियोनी की किस्मत ऐसी खुली कि उन्होंने फिर दोबारा मुड़कर पीछे नहीं देखा। जिस्म 2 से डेब्यू करने के बाद सनी लियोनी ने बॉलीवुड की तमाम फिल्में की। एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सनी लियोनी एक बेहतरीन डांसर भी हैं और कई आइटम नंबर के जरिए वह अपने कातिलाना मूव्स से लोगों को घायल भी कर चुकी हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि सनी लियोनी इन आइटम नंबर्स के लिए मेकर्स से करोड़ों रूपये चार्ज करती हैं।

सनी लियोनी ग्लैमरस एक्ट्रेस होने के साथ ही एक पत्नी, मां और बहू होने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाती हैं। उन्हें अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करके चलने के लिए जाना जाता है। सनी भी उन आम महिलाओं की तरह ही हैं जो अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करती हैं।
सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वो अक्सर अपने बच्चों और पति संग तस्वीरे शेयर करती रहती है। सनी कितना भी बिजी क्यों न हो परिवार के लिए वह वक्त जरूर निकाल लेती हैं। यह फोटो इस बात का सबूत है। तस्वीर फादर्स डे की है। इस खास दिन को सनी ने पूरी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया था।