लेपर्ड नेशनल पार्क रसिया से कॉर्बेट पार्क पहुंची टीम, भ्रमण कर वन्यजीवों के संरक्षण की लेंगे जानकारी

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (ntca) के नेतृत्व में रशिया के लेपर्ड नेशनल पार्क से दो दिवसीय दौरे पर कॉर्बेट पार्क पहुंची 5 सदस्यों की टीम एनटीसीए (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण )

रिपोर्ट-अमित बेलवाल

डेस्क: राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (ntca) के नेतृत्व में रशिया के लेपर्ड नेशनल पार्क से दो दिवसीय दौरे पर कॉर्बेट पार्क पहुंची 5 सदस्यों की टीम एनटीसीए (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ) के नेतृत्व में विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेटी नेशनल पार्क में आज 2 दिवसीय दौरे पर रशिया के लेपर्ड नेशनल पार्क से 5 सदस्यों की टीम कॉर्बेट पार्क पहुंची है।

यहां एनटीसीए के 4 अधिकारियों /शोधकर्ता के नेतृत्व में ये रशिया से आया प्रतिनिधिमंडल कॉर्बेट पार्क में भृमण पर रहेंगे एवम कॉर्बेट पार्क के वन्यजीवों के बारे में व इनके संरक्षण के बारे में जानेंगे, वही आज ये सभी 5 सदस्य ढिकाला में रात्रि विश्राम करेंगे। कॉर्बेट पार्क पहुंचने पर इन सभी सदस्यों की कॉर्बेट आफिस में एक मीटिंग भी हुई जिसमें एनटीसीए, कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर धीरज पांडे,उपनिदेशक नीरज शर्मा, रेंज अधिकारी संजय पांडे आदि लोग शामिल थे।

यहां ये कॉर्बेट में वन और वन्यजीवों को लेकर अपनाई जाने वाली कार्यशैली को जानने के लिए कॉर्बेट पार्क पहुंचे है। जहां ये वन्यजीवों और कॉर्बेट की जैवविविधता के बारे में भी जानेंगे। रशिया नेशनल पार्क से 5 सदस्यों में पार्क के डायरेक्टर विक्टर बार्ड्युक,मारिया ओकुलोवा जनसंपर्क विभाग से,मरीना सिरित्सा विज्ञान विभाग से,दीना मारियुखिना सीनियर रिसर्चर,तैसिया मार्चेनकोवा रिसर्च फैलो विभाग से ये पांचों सदस्य पहुंचे है।

वहीं ntca के अधिकारी इनके साथ ढिकाला जाने वाले राजेंद्र जी गरवाड़ उप महानिरीक्षक एनटीसीए, डॉ उज्वल सिन्हा प्रोजेक्ट साइंटिस्ट एनटीसीए टाइगर सेल, डॉ दीक्षा बिष्ट,प्रोजेक्ट साइंटिस्ट एनटीसीए टाइगर सेल,एवं आशीष प्रोजेक्ट एसोसिएट डब्ल्यूआईआई मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
Live TV