
Desk: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और उनके बॉयफ्रेंड करन कुंद्रा के नए गाने का पोस्टर रिलीज़ हो चुका है. दोनों के फैंस एक दूसरे को काफी लम्बे समय से एक साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करते देखना चाहते है. दोनों को इस पोस्टर में एक रोमांटिक पोज़ में दिखाया गया है. पोस्टर में करन ने बेबी पिंक कलर की शर्ट पहनी है वही तेजस्वी को येलो कलर की ड्रेस में देखा गया है. खुले बालों में तेजस्वी की ख़ूबसूरती और बढ गयी.

” बारिश आई है ” गाने को बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोसल ने गाया है. वही उनके साथ इस गाने में स्टेबिन बिन ने अपनी आवाज़ दी है. इस गाने के लिरिक्स कुणाल वर्मा ने दिए है.
दोनों एक दूसरे को बिग बॉस से पसंद करने लगे थे. वही उनका प्यार परवान पर चढ़ा. बिग बॉस के घर में ऊनि बॉन्डिंग काफी स्ट्रांग थी. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद है. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. दोनों को कई बार पार्टीज और डिनर के लिए पैपराजी द्वारा स्पॉट किया जाता है. करन और तेजस्वी का गाना @vyrloriginals यूट्यूब चैनल पर 14 जुलाई 2022 को रिलीज़ होगा..इसके पहला उनका गाना ” रुला देती है “, फैंस को काफी पसंद आया था.