Telangana Election : सीएम योगी बोले- तेलंगाना में लैंड माफिया, सैंड माफिया पर बुलडोजर चलेगा और…

तेलंगाना के कुथबुल्लापुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना की धरती को कोटि-कोटि नमन. भाजपा ने पहले से तय कर रखा है कि हैदराबाद को भाग्यलक्ष्मी का केंद्र बिंदु बनाएंगे. जो लोग आज तेलंगाना में लैंड माफिया, सैंड माफिया और संगठित अपराध क्राइम माफिया के रूप में काम कर रहे हैं

Telangana Election : तेलंगाना के कुथबुल्लापुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना की धरती को कोटि-कोटि नमन. भाजपा ने पहले से तय कर रखा है कि हैदराबाद को भाग्यलक्ष्मी का केंद्र बिंदु बनाएंगे. जो लोग आज तेलंगाना में लैंड माफिया, सैंड माफिया और संगठित अपराध क्राइम माफिया के रूप में काम कर रहे हैं, एक ओर इनके अवैध साम्राज्य पर यूपी का बुलडोजर चलेगा और दूसरी ओर युवाओं के आशीर्वाद से भाजपा यहां फिर से भगवा लहराने का काम करेगी.

बता दें कि तेलंगाना के रण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने करवाकुर्थी में जनसभा की. उन्होनें कहा कि तेलंगाना पर प्रकृति और परमात्मा की कृपा है. BRS की सरकार में तेलंगाना आज 3 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा है. तेलंगाना के लोगों के लिए लंबा संघर्ष चल रहा है. तेलंगाना के लोगों ने बहुत संघर्ष किया है. तेलंगाना माफिया, भू-माफिया की चपेट में है. वही ‘यूपी में माफियाओं, अपराधियों का इलाज किया जा रहा है. पहले यूपी में पहले माफियाराज चलता था लेकिन अब ‘माफियाओं के इलाज यूपी के बुलडोजर से पूछो.

ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ तेलंगाना के रण में कुतुबुल्लापुर में जनसभा के दौरान कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा. पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
गरीबों को शौचालय, आवास का लाभ मिल रहा है. और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं. आज के दिन मुंबई में आतंकियों ने हमला किया था. आज संविधान दिवस के साथ 26/11 हमला हुआ था. लेकिन ये नया भारत कोई छेड़ता है तो भारत छोड़ता नहीं है.

Related Articles

Back to top button