Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, सर्च अभियान जारी

Jammu Kashmir News: हमला डेरा की और बफलियाज के बीच स्थित धत्यार मोड़ पर किया गया। आतंकियों ने पहाड़ के ऊपर चढ़कर जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार शाम बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जिसमें सेना के चार जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों ने सेना के दो गाड़ियों को निशाना बनाकर हमला किया था। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश जारी है।

हमले में तीन से चार आतंकी शामिल थे। हमला डेरा की और बफलियाज के बीच स्थित धत्यार मोड़ पर किया गया। आतंकियों ने पहाड़ के ऊपर चढ़कर जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे मालूम होता है कि हमले से पहले आतंकियों ने रेकी की होगी।  

घात लगाकर किया गया हमला

आतंकियों ने घात लगाकर घटना को अंजाम दिया। क्योंकि उन्हें पता था कि अंधा मोड़ और खराब सड़क के कारण यहां पर वाहनों की गति धीमी होती है। गुरुवार को ऐसा ही हुआ। धत्यार मोड़ पर जैसे ही सेना की गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई वैसे ही आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकी वहां से भागने में सफल रहे। शहीद सैनिकों के हथियार गायब है। माना जा रहा है कि आतंकियों ने सेना का हथियार भी अपने साथ ले गए।

सर्च अभियान जारी

रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्थवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया सुरक्षाबलों को पुंछ जिले के थाना मंडी-सुरनकोट क्षेत्र में धेरा गली इलाके में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता खबर मिली। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। तलाशी के दौरान ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबल बुलाया गया था। इसी दौरान आतंकवादियों ने सेना के जिप्सी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें चार जवान शहीद हो गए। जबकि दो घायल हैं। वहीं, दो वाहनों के शीशे भी टूटे हैं। 

Related Articles

Back to top button