जब गॉव विकसित होंगे तभी होगा देश का विकास, सुरेश राही बोले- जीवन में खुशहाली लाने का किया जा रहा कार्य

प्रभारी मंत्री “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में हुए शामिल,योजनाओं के लाभार्थियों को आवास की चाभी/प्रमाण-पत्र किया वितरित।

कौशाम्बी जनपद के प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही अपने एक दिन के भ्रमण कार्यक्रम के तहत कौशाम्बी पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने गुरुवार को ग्राम पंचायत-गिरधर एवं हटवारामपुर मडूकी में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में शामिल हुए ,प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

प्रभारी मंत्री ने “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित स्टॉलां का अवलोकन तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को अन्नप्राशन कराया। प्रभारी मंत्री “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में हुए शामिल,योजनाओं के लाभार्थियों को आवास की चाभी/प्रमाण-पत्र किया वितरित।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को विकसित बनाने का ढृढ़ संकल्प लिया है, देश विकसित तभी होगा, जब गॉव विकसित हो। सरकार गॉवों पर विशेष ध्यान देते हुए गॉवों में अनेक विकास कार्य एवं योजनाओं के माध्यम से गॉवों के गरीब व्यक्तियों को लाभान्वित करने का निरन्तर कार्य कर रहीं है। गॉवों के लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अच्छी सरकार वहीं है, जो गरीबों, महिलाओं, मजदूरों, पीड़ितों एवं शोषितों के कल्याण के लिए कार्य करती है, केन्द्र की मोदी जी की सरकार एवं प्रदेश की योगी जी की सरकार गरीबों, महिलाओं, मजदूरों, पीड़ितों एवं शोषितों के कल्याण के लिए कार्य किया है।

रिपोर्ट- मोअज्जम खान

Related Articles

Back to top button