गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शव यात्रा, वीडियो देख हुआ हर कोई हैरान !

डीजे वाली गाड़ी दिखी और उसके पीछे से लोहगडिया समाज महिलाएं खूब डांस करते हुए दिखाई दे रही थी.

झांसी- झांसी के समथर कस्बे का एक बड़ा ही अटपटा वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मथर कस्बे में लोहगडिया समाज की महिलाओं ने डीजे की धुन पर नाचकर शव यात्रा निकाली.

आमतौर पर जब किसी व्यक्ति की शव यात्रा निकाली जाती है तो काफी सादगी के साथ, लेकिन यहां पर उल्टा ही देखने को मिला.शव यात्रा के दौरान चमचमाती हुई डीजे वाली गाड़ी दिखी और उसके पीछे से लोहगडिया समाज महिलाएं खूब डांस करते हुए दिखाई दे रही थी.

महिलाओं के पीछे शव को चार गंधों पर ले जाया जा रहा था. बता दें कि शव यात्रा के दौरान मृतक के परिवार वाली महिलाएं शमशान घाट तक डीजे की धुन पर नाचती हुईं पहुंची.

बताया गया कि राजवंश काल में मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप की प्रजा में तलवार छुरी बनाने का काम लोहगड़िया समाज के लोग करते थे.

Related Articles

Back to top button