सनी लियोनी के गाने “मधुबन में राधिका नाचे” के विवादो में आने के बाद म्यूजिक कंपनी सारेगमा ने ऐलान किया है कि गाने के लिरिक्स और गाने के नाम को बदला जाएगा। कंपनी ने ऐलान करते हुए कहा कि नया गना तीन दिन के अंदर पुराने गाने की जगह सभी प्लेटफॉम पर ले लेगा।
आपको बता दे कि “मधुबन में राधिका नाचे” गाने के रिलिज होने के बाद मथुरा के पुजारियों ने सनी लियोन के इस गाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, साधु संतो का कहना था कि सनी लियोनी ने “मधुबन में राधिका नाचे” गीत पर अश्लील नृत्य करके उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
वहीं वृंदावन के संत नवल गिरि महाराज ने भी कहा था, “अगर सरकार अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है और उसके वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो हम अदालत जाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि जब तक वह सीन वापस नहीं लेती और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती, उन्हें भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इसके साथ ही अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने भी सनी लियोन के नृत्य वीडियो पर आपत्ति जताई थी