IND vs SA: इकाना में कल नही खेला जाएगा मैच? खराब मौसम बन रहा अड़चन !

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होनें वाले इस मैच को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चूकी है. वही जबरदस्त उत्साह यहां के दर्शकों के भीतर देखने को मिल रहा है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण इस मैच पर साया मंडराने लगा है.

Desk: राजधानी लखनऊ में आज तड़के सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राजधानी में सुबह से ही हो रही बारिश के कारण जनजीवन काफी प्रभावित है. दशहरा के दिन शुरु हुई बारिश के आगे कई दिनों तक जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो 8 अक्टूबर तक यूपी के कई हिस्सों मे बारिश होने की संभावना है. ये बारिश क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी मायूसी का सबब बनने जा रही है. दरअसल लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच एक दिवसीय मैच होने को था लेकिन लगातार हो रही बारिश को देख कर लग रहा है कि क्रिकेट प्रेमी इस मैच को न देख पाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होनें वाले इस मैच को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चूकी है. वही जबरदस्त उत्साह यहां के दर्शकों के भीतर देखने को मिल रहा है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण इस मैच पर साया मंडराने लगा है. इसके बाद से खेल प्रेमी काफी मायूस नजर आ रहे है. मौसम विभाग का अनुमान है कि लखनऊ में मंगलवार रात से हो रही वर्षा गुरुवार तक जारी रहेगी. लखनऊ के बाद रांची में नौ को और नई दिल्ली में 11 अक्टूबर को एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे. भारत के खिलाफ T20 क्रिकेट सिरीज को गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को लगता है कि तीन एकदिनी मैचों की सिरीज के पहले ही मुकाबले में मायूस होना पड़े.

आपको बता दें कि लखनऊ में कल भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सीरिज का पहला मुकाबला होनें को है. लेकिन अब इस मैच पर खराब मौसम के बादल मंडराने लगे है. इस मैच को लेकर भारतीय टीम पिछले कई दिनों से प्रैक्टिस कर रही है. वहीं अफ्रीकी क्रिकेट टीम बुधवार को यहां पहुंची और सीधे होटल चली गई. भारत और दक्षिण अके बीच होने वाले मुकाबले में बारिश खलनायक की भूमिका अदा कर सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 8 अक्टूबर तक प्रदेश मे बारिश होने की संभावना है साथ ही मौसम विभाग का कहना है 6 अक्टूबर को राजधानी मे तेज बारिश हो सकती है.

Related Articles

Back to top button
Live TV