ग्वालियर : भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ मध्यप्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न,ग्वालियर भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई , भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ मध्यप्रदेश का चौथा त्रिवार्षिक एक दिवसीय अधिवेशन दिनांक 26 मार्च 2023 को इंद्रप्रस्थ गार्डन गोला का मंदिर ग्वालियर में 11 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुन्नालाल जी गोयल अध्यक्ष बीज निगम मध्यप्रदेश सरकार थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद रमन दुबेदी पूर्व विभाग प्रमुख मुरैना,ग्वालियर भारतीय मजदूर द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत संघटन की विचारधारा के गीत के साथ कि गई एवं अतिथियों द्वारा भारत माता व भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन के साथ किया गया.
सबसे पहले संघठन के अध्यक्ष द्वारा पुरानी कार्यकारीणी को भंग किया गया उसके उपरांत चुनाव अधिकारी गोविंद दुबेदी द्वारा निर्वाचन की विधिवत कार्यवाही कराई गई जिसमें आने वाले 3 वर्ष के लिए नवीन कार्यकारणी को सर्व सहमति से चुना गया जिसमें अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह, कार्यकारी अध्यक्ष दौलत राम सोलंकी रतलाम,उपाध्यक्ष मनोज राठौर बैतूल,उपाध्यक्ष बनबारी धाकरे शिवपुरी,उपाध्यक्ष सुनील मकराना अशोक नगर,महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार रीवां, सँयुक्त महामंत्री हरिओम रघुवंशी गुना,मंत्री महादेव पांसे बैतूल,मंत्री देवी सिंह जबलपुर,मंत्री शिवेंद्र सिंह सतना, मंत्री राम नरेश सिंह महाना मुरैना, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पांडे ,रीवां, कार्यलय मंत्री सुमित गुप्ता , रीवा, प्रचार मंत्री गंगा राम पाल ,गुना,संघठन मंत्री वी पी तिवारी ग्वालियर कार्यकारणी सदस्य, सुनील पाल ग्वालियर, अजय सिंह पायक छतरपुर, राजू सिकरवार मुरैना, ऋषि गौतम रीवा, लक्षमन सिंह देवास, वीर सिंह कुशवाह ग्वालियर, जयराम सिंह सतना, गजेंद्र सिंह राणा ग्वालियर, कमलेंश परिहार ग्वालियर, सुरेश सिंह सिकरवार एवं प्रदेश प्रभारी राम भान सिंह देवास को चुना गया.
सभी चुने गए पदाधिकारियों का मुख्य अतिथि द्वारा मालार्पण कर स्वागत किया गया व मुख्य अतिथि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ कार्यक्रम का समापन आभार के साथ किया गया अंत मे भोजन का कार्यक्रम हुआ. सम्मेलन में मध्यप्रदेश के 17 जिलों से कार्यकर्ताओ ने भाग लिया कार्यक्रम में 378 प्रतिनिधियों की उपस्थिति दर्ज की गई.