IAS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलों से यूपी की ब्यूरोक्रेसी में मचा हड़कंप, रातों रात बदल दिए गए 10 जिलों के DM

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों के लिए आये दिन प्रतिबद्धता जाहिर करती है. राज्य सरकार की तबादला नीति का भी इस दिशा में बेहद अहम योगदान है. बहरहाल, देर रात शासन के इस फैसले ने सबकों चौंका दिया और 14 आईएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलों से यूपी की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया.

शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हुआ. यूपी सरकार अपनी तबादला नीति को हमेशा प्रशासनिक सुधारों के लिए अमल में लाती है. इसी कड़ी में शनिवार देर शाम प्रशासन के शीर्ष स्तर से 14 आईएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले हुए. रातों रात यूपी के 10 जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया गया.

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों के लिए आये दिन प्रतिबद्धता जाहिर करती है. राज्य सरकार की तबादला नीति का भी इस दिशा में बेहद अहम योगदान है. बहरहाल, देर रात शासन के इस फैसले ने सबकों चौंका दिया और 14 आईएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलों से यूपी की ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया.

इन अफसरों के हुए तबादले

  • यूपी में 14 आईएएस अफसरों के तबादले
  • रणवीर प्रसाद आवास आयुक्त बनाए गए
  • अजय चौहान सचिव लोक निर्माण विभाग बने
  • आदर्श सिंह को मंडलायुक्त झांसी बनाया गया
  • प्रभारी मंडलायुक्त के तौर पर काम करेंगे आर्दश सिंह
  • मंगला प्रसाद सिंह हरदोई के नए डीएम बने
  • पुलकित खरे डीएम मथुरा बनाए गए
  • गौरांग राठी को डीएम भदोही बनाया गया
  • ईशा दुहन को डीएम चंदौली बनाया गया
  • नवनीत सिंह चहल आगरा के नए डीएम बने
  • प्रभु नारायण सिंह नए राहत आयुक्त बने
  • अविनाश कुमार डीएम बाराबंकी बने
  • दिव्या मित्तल डीएम मिर्जापुर बनीं
  • प्रवीण लक्षकार डीएम पीलीभीत बनाए गए
  • प्रेम रंजन सिंह डीएम संतकबीरनगर बने
  • आर्यका अखौरी गाजीपुर की नई डीएम बनीं.

Related Articles

Back to top button