यूपी के बिजनौर जिले से एक अनोखी खबर सामने आई है। बीते दिन, बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित माती गांव में तब हंगामा मच गया जब रात के घुप अंधेरे में प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी चोरी-छिपे उसके घर पहुंच गया। प्रेमी युवक प्रेमिका से मिला भी और बातचीत भी हुई लेकिन चूंकि रात का समय था। घुप अंधेरे में घने कोहरे के चादर के बीच प्रेमी को दिखाई नहीं दिया और हड़बड़ी में पास के ही कुएं में वह जा गिरा।
कुएं में गिरते ही प्रेमिका ने शोर बचाना शुरू किया। लड़की की आवाज सुन कर लोग जग गए और आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद प्रेमी युवक के बचाव का सिलसिला शुरु हुआ और पुलिस ने मजबूत रस्सी कुए में उतारा। युवक से अपील की गई कि वह रस्सी पकड़ कर ऊपर आ जाए उसे कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया जायेगा।
मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों के काफी आश्वासन के बाद युवक ने रस्सी पकड़ा और उसे कुएं से बाहर निकाला गया। बता दें कि, प्रेमी युवक और लड़की के बीच काफी लम्बे समय से बात हो रही थी। दोनों प्रेमी-प्रेमिका अपने घरवालों से छिप-छिपाकर प्रायः मिलते भी थे लेकिन दुर्भाग्यवस घटना वाली रात घना कोहरा और अंधेरे के कारण प्रेमी कुएं में जा गिरा। इसके बाद युवती ने अपने आशिक की जान बचाने के लिए शोर मचाया और गस्त कर रहे सिपाहियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को रेस्क्यू किया।