खेल प्रतिभाओं की नहीं है कोई कमी, विदेशों में खिलाड़ी बजा रहे डंका, किर्गिस्तान से गोल्ड जीत लाया आर्यन

उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। समय-समय पर प्रतिभावान खिलाड़ी अपना दम दिखाकर देश-विदेश में अपना डंका बजा रहे हैं।

रिपोर्ट- विनय भट्ट श्रीनगर

डेस्क: उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। समय-समय पर प्रतिभावान खिलाड़ी अपना दम दिखाकर देश-विदेश में अपना डंका बजा रहे हैं। वहीं किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित पावर लिफ्टिंग एशियन चैंपियनशिप में आर्यन कंडारी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। आर्यन कंडारी के श्रीनगर पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

परिजनों का कहना है कि आर्यन ने अपनी लगन और मेहनत से ये मुकाम हासिल लिया है। किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित पावर लिफ्टिंग एशियन चैंपियनशिप में आर्यन कंडारी के गोल्ड जीतकर घर पहुंचने पर लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान आर्यन कंडारी ने बताया कि वो अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल के लिए ट्रेनिंग शुरू कर रहे हैं।

उन्होंने कहा ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाना उनका सपना है, मूलरूप से रुद्रप्रयाग के बचणस्यू पट्टी के बामसू गांव के रहने वाले आर्यन कंडारी का परिवार सालों से श्रीनगर में रह रहा है। आर्यन के पिता वासुदेव कंडारी श्रीनगर में व्यापारी हैं। आर्यन ने 12 साल की उम्र से ही वेट ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। आगे भी आर्यन पावर लिफ्टिंग में ही अपना भविष्य देख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button