पर्यटन ग्राम घोषित किया गया तिवाड़ गांव, वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन के रूप में होगा विकसित

दो दिवसीय टिहरी दौरे पर पंहुचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने टिहरी बांध की झील के समीप स्थित तिवाड़ गांव में होम स्टे के अंतर्गत निर्मित गढ़वाल दर्शन होम स्टे का निरीक्षण किया गया।

दो दिवसीय टिहरी दौरे पर पंहुचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने टिहरी बांध की झील के समीप स्थित तिवाड़ गांव में होम स्टे के अंतर्गत निर्मित गढ़वाल दर्शन होम स्टे का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ग्राम तिवाड़ को पर्यटन ग्राम घोषित किया गया।

इस मौके पर उन्होने कहा यहां पर होमस्टे का संचालन महिलायें कर रही हैं। कहा कि महिलाओं को स्थानीय भोजन के साथ ही वेस्टर्न भोजन बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जाए। कहा कि हम मोटा अनाज को लेकर मिलेट वर्ष मना रहे हैं, जिसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना है। आज उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद से बनी भोजन की थाली बड़े-बड़े होटलों में परोसी जा रही है। कहा कि होमस्टे में शौचालय आधुनिक सुविधाओं से लैस हो, मकान उत्तराखंड काष्ठकला स्ट्रक्टर के बने, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जी-20 सम्मेलन में उत्तराखंड को भी मौका मिला है, जिसमें अपनी संस्कृति को दिखाने का अच्छा मौका है। मंत्री द्वारा पार्किंग व्यवस्था, फ्लोटिंग जेटी, प्रशिक्षण आयुसीमा में छूट हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगा।

रिपोर्ट-सूर्य प्रकाश रमोला

Related Articles

Back to top button
Live TV