“टीएमसी अत्याचार, वंशवाद की राजनीति और विश्वासघात का दूसरा नाम…”,ममता सरकार पर बरसे पीएम मोदी

...शनिवार को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरूआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरूआत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कृष्णानगर में कई जनसभाओं को संबोधित किया। राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस अत्याचार, वंशवाद की राजनीति और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। जिस तरह से टीएमसी की राज्य सरकार चल रही है उसने बंगाल को निराश कर दिया है।

पीएम मोदी ने एक जनसभा में कहा कि आज पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाने के लिए हम एक और कदम उठा रहे हैं। आज मुझे 15,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। बिजली, सड़क, रेल की बेहतर सुविधाएं आपके जीवन को आसान बनाएगी। इन विकास कार्यों से पश्चिम बंगाल के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, पश्चिम बंगाल देश के अन्य राज्यों के लिए पूर्वी द्वार का काम करता है। पूर्व में इस द्वार से प्रगति की अपार संभावनाओं का प्रवेश हो सकता है इसलिए हमारी सरकार पश्चिम बंगाल में सड़क मार्ग, रेल मार्ग, वायु मार्ग और जल मार्ग की आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए काम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मां, माटी और मानुष सभी TMC के कुशासन में रो रहे हैं। संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं लेकिन TMC सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी। राज्य सरकार तो चाहती ही नहीं थी कि संदेशखाली का गुनहगार कभी गिरफ्तार हो लेकिन जब ये बंगाल की नारी शक्ति दुर्गा बनकर खड़ी हो गई और भाजपा के कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हो गए, तब मजबूरन इस राज्य सरकार को झुकना पड़ा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यहां जिस तरह TMC की राज्य सरकार चल रही है, उसने बंगाल को निराश कर दिया है। पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ TMC को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया लेकिन TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। TMC के लिए बंगाल का विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है।

Related Articles

Back to top button