शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन आज, वाराणसी के मंदिरों में जुटे लाखों भक्त, मां के जयकारों से गूंज उठा दरबार

डेस्क: शारदीय नवरात्र का आज दूसरा दिन है. मां दुर्गा के मंदिरों में भक्तों का तांता सुबह से ही नजर आ रहा है. सुबह से ही श्रध्दालुओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. नवरात्र का त्योहार आज यानी 26 सितंबर से शुरु होकर 5 अक्टूबर तक चलेगा. इसके लेकर प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. मंदिरों में भक्तों की आनें वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं मिर्जापुर में मां विंध्यवाशिनी धाम में नवरात्र का मेला प्रारंभ हो चुका है. शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंदिर में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली है. मां विंध्यवासिनी का दरबार जयकारों से गुंज उठा.

मंगला आरती के बाद शुरू हुआ शारदीय नवरात्र मेला. मां विंध्यवाशिनी धाम में लाखों की संख्या में आये भक्त. भोर से ही कर रहे हैं माँ विंध्यवाशिनी देवी के दर्शन पूजन. जयकारों से गूंज रहा मां विंध्यवासिनी का दरबार. नवरात्र के दूसरे दिन भक्त कर रहे मां विंध्यवासिनी पूजन. सिद्ध पीठ के दरबार में देर रात भक्तों की जुटी भारी भीड़.

वहीं वाराणसी में भी शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुयी है. काशी में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व रहता है. भक्तों में माता के दर्शन को लेकर बेहद अल्लाह ही उत्साह देखने को मिल रहा है. मां ब्रह्मचारिणी का दरबार जय माता दी जयकारों से गुंज उठा है.

नवरात्र की पहली संध्या पर इत्र नगरी कन्नौज के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ की मौजूदगी में मां की आरती की गयी. नगर के सरायमीरा में स्थित सिद्धपीठ काली दुर्गा मंदिर में संगीतमई आरती का आयोजन किया गया. यहां हजारों भक्त मां की संगीतमयी आरती पर जमकर झूमें। मंदिर के पुजारी स्वामी अखण्डानन्द के आरती करने के अनोखे तरीके से भक्तों को आरती के लिये एक जगह पर बांधे रखा.

Related Articles

Back to top button