
रणबीर कपूर के प्रशंसक लंबे समय से अपने फेवरिट एक्टर को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। अब उनकी नई फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। बता दे कि रणबीर कपूर, के आलवा इस फिल्म में वाणी कपूर और संजय दत्त भी है जो अपने अभिनय से फैंस को दीवाना बनने के लिए तैयार है।
वहीं फिल्म के ट्रेलर में रनबीर का लुक देख उनके फैंस दंग है। वही ‘शमशेरा’ का ट्रेलर आपके रौंगटे खड़े कर देगा। बता दें, संजय दत्त के लुक से फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत हो रही है जो खाकी वर्दी, लंबी चोटी में आम लोगों पर कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। वहीं घोड़े पर सवार ‘डकैत’ रणबीर कपूर की एंट्री भी आपको हिला कर रख देगी।
बता दे कि इससे पहले रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था. इस वक़्त रणबीर अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की तैयारियों में व्यस्त है. ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपुर के साथ अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी फिल्म की मुखय भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म 9 सितम्बर 2022 को सिनेमाघर में रिलीज़ होगी.
