अंबेडकर महाकुंभ को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह, मेला ग्राउंड ग्वालियर में होगा आयोजन, जुटेंगे लाखों लोग

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कल 16 अप्रैल रविवार को मेला ग्राउंड ग्वालियर में भव्य रुप में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।

ग्वालियर: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कल 16 अप्रैल रविवार को मेला ग्राउंड ग्वालियर में भव्य रुप में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों से लाखों की संख्या में संपूर्ण समाज के लोग सम्मिलित रहकर सामाजिक समरसता का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करने जा रहे हैं। यह बात भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जाटव ने प्रेस वार्ता के दौरान कही।

पत्रकार वार्ता में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष राजौरिया, जिला अध्यक्ष संतोष गोडयाले उपस्थित थे।

जाटव ने कहा कि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए बाबा साहब के जीवन से जुड़े पंच तीर्थों को मध्यप्रदेश तीर्थ दर्शन योजना में शामिल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जिससे मध्यप्रदेश ही नहीं अपितु संपूर्ण राष्ट्र में इस निर्णय का समाज के सभी वर्गों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय पूर्वक धन्यवाद देते हुए बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता है। श्री जाटव ने कहा कि महाकुंभ के निमित्त पिछले 1 सप्ताह से ग्वालियर-चंबल संभाग के विभिन्न जिलों के दौरे कर रहा हूं। अंबेडकर महाकुंभ को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं।

पत्रकार वार्ता को भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर एवं जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रदेश की लोकप्रिय और संवेदनशील शिवराज सिंह चौहान की सरकार के द्वारा जनता के उत्थान के लिए किए जा रहें कामों योजनाओं की जानकारी इस प्रदर्शनी के माध्यम से दी जाएगी। जिससे जनता के बीच जागृति आएगी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा महाकुंभ के निमित्त ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों से बस सहित चार-पहिया, दो पहिया वाहनों से लाखों लोग महाकुंभ में पहुंचेंगे। अंबेडकर महाकुंभ में आने वाले वाहनों की पार्किंग, पानी, भोजन आदि की उचित व्यवस्था की गई है। महाकुंभ में प्रदर्शनी से जनता को योजनाओं की जानकारी स्वयं अधिकारी देंगे। ग्वालियर-चंबल संभाग सहित शहर की जनता से अपील करता हूं। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महाकुंभ का लाभ लें।

Related Articles

Back to top button