Twin Tower: प्राधिकरण ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, ध्वस्तीकरण के समय नो फ्लाइंग जोन होगा नोएडा

ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण को लेकर नोएडा अथॉरिटी की फाइनल मीटिंग हो गई है। इस मीटिंग में एडिफिस कंपनी, पॉल्यूशन विभाग, सुपरटेक प्रतिनिधि, CBRI के अधिकारी के साथ अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। टॉवर ध्वस्त करने को लेकर CBRI ने आपनी मंजूरी दे दी है।

ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण को लेकर नोएडा अथॉरिटी की फाइनल मीटिंग हो गई है। इस मीटिंग में एडिफिस कंपनी, पॉल्यूशन विभाग, सुपरटेक प्रतिनिधि, CBRI के अधिकारी के साथ अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। टॉवर ध्वस्त करने को लेकर CBRI ने आपनी मंजूरी दे दी है। ध्वस्तीकरण के बाद उत्पन्न धूल और पॉलूशन कम करने 15 स्मॉग गन लगाए गए हैं।

इस मीटिंग में ध्वस्तीकरण और उसके बाद की समस्याओं को लेकर गहन चर्चा हुई। नोएडा अथॉरिटी की फाइनल मीटिंग में निर्णय लिया गया कि नोएडा प्राधिकरण के 100 सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, पानी के टैंकरों से पेड़ पौधे और पार्कों की धूल हटाई जाएगी। प्राधिकरण में 28 से 30 अगस्त तक कंट्रोल रूम संचालित होगा। किसी समस्या के होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर 120-2425301,2425302 पर बता सकते हैं।

मीटिंग में प्राधिकरण की मांग पर एयर स्पेस उपलब्ध न रहने पर भी सहमति बन गई है अब ध्वस्तीकरण के समय नोएडा नो फ्लाइंग जोन होगा। ध्वस्तीकरण के बाद लगभग 28000 मेट्रिक टन मलबा को सेक्टर 80 में कंपनी शिफ्ट करेगी। प्रभावित इलाकों में शाम 5 बजे बाद लोग आवाजाही कर सकेंगे। आज से पॉल्यूशन लेवल पर निगरानी रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Nový recept: Jak se zbavit Záchrana rajčat: bojování s letním krupobitím Letní životní trik: Stačí 2 lžíce a vaše boty budou 5 tipů, jak udržovat Uvařte si nadýchané