व्हाट्सएप्प के बाद अब ट्विटर डाउन? सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन…

डाउन डेटेक्टर के मुताबिक, आउटेज ट्रैकिंग साइट ने भी यूजर्स के इस तरह की समस्या को चिह्नित किया. ट्विटर का ये आउटेज, कथित तौर पर लगभग 3 बजे शुरू हुआ और लगभग 7 बजे अपेक्षाकृत बड़ा स्पाइक देखा गया जिसने दुनिया भर के यूजर्स को हिट किया है. वहीं शाम साढे़ पांच बजे के आस-पास #TwitterDown लगभग 3000 ट्विट्स के साथ ट्रेंडिंग में रहा.

शुक्रवार को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर के कुछ यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शुक्रवार सुबह से ही यूजर लॉगिन और ट्ववीट करने को लेकर आ रही समस्याओं के बारे में रिपोर्ट करने लगे. कई लोगों ने कहा कि वे वेबसाइट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं. जब फिड पेज पहली बार लोड होता है, तो “Something went wrong, but don’t worry – try again” लिखा हुआ एक पॉपअप दिखाई देता है.

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, मैं ट्वीटर को एक्सेस नहीं कर पा रहा हूं. स्क्रीन पर “Something went wrong, but don’t fret – let’s give it another shot.Try again” लिखा हुआ एक पॉपअप दिख रहा है.

डाउन डेटेक्टर के मुताबिक, आउटेज ट्रैकिंग साइट ने भी यूजर्स के इस तरह की समस्या को चिह्नित किया. ट्विटर का ये आउटेज, कथित तौर पर लगभग 3 बजे शुरू हुआ और लगभग 7 बजे अपेक्षाकृत बड़ा स्पाइक देखा गया जिसने दुनिया भर के यूजर्स को हिट किया है. वहीं शाम साढे़ पांच बजे के आस-पास #TwitterDown लगभग 3000 ट्विट्स के साथ ट्रेंडिंग में रहा.

इस बीच, ट्विटर अन्य कारणों से भी चर्चा में रहा. पिछले हफ्ते, एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया. इसके बाद पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के सीईओ पराग अग्रवाल सहित इसके कई शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया.

Related Articles

Back to top button
Live TV