केन्द्रीय मंत्री जीके रेड्डी ने मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति यूपी सरकार को सौपी

कनाडा से 107 साल बाद भारत लाई गई मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति को आज गोपाष्टमी के मौके पर केन्द्रीय मंत्री जीके रेड्डी ने यूपी सरकार को सौंप दिया। जिसके बाद इस मूर्ति की 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थापना करेंगे।

कनाडा से  107 साल बाद  भारत लाई गई मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति को आज गोपाष्टमी के मौके पर केन्द्रीय मंत्री जीके रेड्डी ने यूपी सरकार को सौंप दिया। जिसके बाद इस मूर्ति की 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थापना करेंगे।

आपको बता दे कि यह मूर्ति काशी से करीब 108 साल पहले चोरी हुई थी. इसके बाद इसे कनाडा ले जाया गया था. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोशिशों से इसे वापस भारत लाया गया है। पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश के लोगों को मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा कनाडा में मिलने की जानकारी दी थी।

बता दें कि इस मूर्ति में मां अन्नपूर्णा के एक हाथ में खीर की कटोरी और दूसरे हाथ में चम्मच है। इस मूर्ति की उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में चार दिनों तक भव्‍य शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसके बाद 14 नवंबर को यह मूर्ति वाराणसी के काशी विश्वनाथ मन्दिर में पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV