केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

देश में कोरोना संक्रमण का प्रसार काफी तेजी से हो रहा है और हर दिन के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। देश के कई नेता और मंत्री कोरोना की चपेट में है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना संक्रमित हो गए है। इस बात की जानकारी नितिन गडकरी ने खुद सोशल मीडिया पर दी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर लिखा,   “मैं हल्के लक्षणों के साथ आज कोरोना पॉजिटिव निकला हूं। सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मैंने खुद को अलग कर लिया है और मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं खुद को अलग कर लें।”

आपको बता दे कि हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को कोरोना हो गया था, फिर यूपी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी भी कोरोना की चपेट में आये थे। इनके अलावा कुछ दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

Related Articles

Back to top button