रोजगार मेले में बोलीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ‘नई संसद में महिला आरक्षण बिल पास हुआ’

नई संसद में महिला आरक्षण बिल पास हुआ.महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की बात हुई.शायद ये बात कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी.

लखनऊ- रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बयान दिया है. रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं कि 218 युवा आज यहां आए उनको बधाई. मैं डाक विभाग का आभार प्रकट करती हूं. युवाओं को रोजगार मिल रहा है.

नई संसद में महिला आरक्षण बिल पास हुआ.महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की बात हुई.शायद ये बात कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी. रोजगार मेले में विभिन्न विभाग शामिल हैं. सभी के सहयोग से ये कार्यक्रम सफल हुआ.

आगे स्मृति ईरानी ने अपने बयान में अमेठी में संजय गांधी अस्पताल पर बात कही. स्मृति ईरानी ने कहा कि अस्पताल में एक युवती की मौत हुई.कांग्रेस को परिजनों का दुख नहीं दिख रहा. कांग्रेस को अस्पताल का मुनाफा दिख रहा है.

Related Articles

Back to top button