Kanpur में अफसर का अनोखा अंदाज..शादी-ब्याह जैसा …मतदान का बुलावा

कानपुर में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मतदान कार्यक्रम को एक शादी कार्यक्रम से अलग नहीं समझ रहे हैं।घरों में जाते हैं व उन्हें बुलावा देते हैं।

लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव के दौरान अफसरों का अंदाज भी बदला है। कोई किसानों के साथ खेतों में गेहूं काट रहा है तो कोई मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नए तरीके ईजाद कर रहा है। कानपुर में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मतदान कार्यक्रम को एक शादी कार्यक्रम से अलग नहीं समझ रहे हैं। वो लोगों के घरों में जाते हैं व उन्हें बुलावा देते हैं।

किदवई नगर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राजेश कुमार बताते हैं कि मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए उन्होंने ये योजना बनाई है। इसके तहत इलाके के सभी बुजुर्ग मतदाताओं की सूची बनाते हैं, इसके बाद शादी की भांति छपवाए गए कार्ड पर उस मतदाता का नाम लिखते हैं और उसे देने उनके घर जाते हैं। इतना ही नहीं यह भी बताते हैं कि बुजुर्ग मतदाताओं के गले में माला डालकर उनका सम्मान करते हैं।

Related Articles

Back to top button