UP: सड़क हादसे में 24 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

इस हादसे में 24 लोगों की मौत की मौत की पुष्टी हो चुकी है, जबकि 13 लोग गंभीर घायल है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कासगंज : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया है। गंगा स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में 24 लोगों की मौत की मौत की पुष्टी हो चुकी है, जबकि 13 लोग गंभीर घायल है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है और घायलों का बेहतर इलाज कराने के निर्देश अधिकारियो को दिए है और आला अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश भी जारी किए है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए कहा कि जनपद कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों के हताहत होने की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुईI सरकार द्वारा अधिकारियों को त्वरित गति से बचाव एवं राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

वही नेता प्रतिपक्ष और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है, उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,”अत्यंत दुःखद !कासगंज में गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने ख़बर, बेहद दुखद है।राहत बचाव का कार्य तेज कर लोगों का जीवन बचाए। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दे सरकार।

Related Articles

Back to top button