UP: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे बुलंदशहर, कानून-स्वास्थ्य और बिजली व्यवस्थाओं को लेकर लिया जायजा…

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज बुलंदशहर दौरे पर पहुंचे थे, बुलंदशहर पहुंचने पर सूर्य प्रताप शाही ने कानून व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला प्रभारी एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया को बताया कि मैंने खुद बीती देर रात कोतवाली जाकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया,

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज बुलंदशहर दौरे पर पहुंचे थे, बुलंदशहर पहुंचने पर सूर्य प्रताप शाही ने कानून व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला प्रभारी एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया को बताया कि मैंने खुद बीती देर रात कोतवाली जाकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया, मौके पर छेड़छाड़ की एक पीड़िता मौजूद थी छेड़छाड़ की पीड़िता से किसी भी तरह की पुलिस को लेकर हीला हवाली के बारे में जाने पर पता चला कि पुलिस ने छेड़छाड़ की पीड़िता के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए तुरंत तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसको लेकर जिला प्रभारी मंत्री संतुष्ट नजर आए। उसके बाद बीते दिनों एटीएम चोरों को भी समय सीमा से पहले पकड़ने पर सूर्य प्रताप शाही ने बुलंदशहर पुलिस की तारीफ की।

बिजली व्यवस्था को लेकर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बीती रात 4 से 5 इलाकों में बिजली व्यवस्था का दौरा करने पर पता चला कि कहीं भी किसी तरह की ट्रिपिंग की समस्या नहीं है, इसके साथ ही सिकंदराबाद के दरियापुर गांव में जाकर शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्राइमरी स्कूल का भी दौरा किया गया प्राइमरी स्कूल में बच्चों ने साफ-सुथरी ड्रेस पहनी हुई थी साथ ही बच्चे शिष्टाचार के साथ शिक्षा ग्रहण करते हुए मिले। वही जिला प्रभारी मंत्री ने सदर नगर पालिका के वार्डो में जाकर साफ सफाई व्यवस्था को लेकर भी दौरा किया, वार्ड में सड़के तो साफ मिली लेकिन जिला प्रभारी मंत्री को नालियों में गंदगी जमी हुई मिली जिसके लिए मंत्री के द्वारा नगरपालिका अधिकारियों को सही तरीके से साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए।

जिला प्रभारी मंत्री ने बताया कि उनका बुलंदशहर में दौरा करने का यही उद्देश्य है कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की हर तबके के लिए जो योजनाएं है उनकी मूल रूप से सुविधाएं पात्रों को उपलब्ध हो सके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी सभी सुविधाओं को लेकर एवं योजनाओं को लेकर सामान्य लोगों को अधिक से अधिक जागरूक कर सकें। वही मीडिया ने आज सुबह सिकंदराबाद के पीर विवियाना प्राइमरी स्कूल में बच्चों के द्वारा बर्तन साफ करना और साफ सफाई के लिए पानी की बाल्टी ढोने को लेकर प्रश्न पूछे तो मंत्री ने कहा कि मुझे आपके द्वारा ही सूचना मिली है इस मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button