
Desk : सीएम योगी अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है. वही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के इस कार्यक्रम पर तंज़ कसा है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि 100 दिन की भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश गोरखधंधे से बर्बाद हुआ. ट्वीटर पर कई तस्वीरों को साझा करते हुए सपा अध्यक्ष ने सरकार पर हमला बोला.
100 दिन की भाजपा सरकार
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 4, 2022
उप्र हुआ गोरखधंधे से बरबाद pic.twitter.com/KCGMh2VpoI
गौर हो कि योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज 100 दिन पूरे हुए हैं. जिसको लेकर तमाम कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित हुए है.
आज लखनऊ में सीएम ने अपने 100 दिन के कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहाँ पर सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में विधान परिषद् कांग्रेस मुक्त है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दशकों बाद निवेश का माहौल है.