समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूपी के फतेहपुर जिले के दौरे पर है। अखिलेश यादव का हेलीकाप्टर मुस्लिम इंटर कालेज मैदान में उतरा और यहां से वह जनसभा के मंच पर पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा जिस तरह से पूरे मैदान में जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है इस बार भारतीय जनता पार्टी का यहां से खाता खोलने वाला नहीं है। भाजपा के लोग देखेंगे कि फतेहपुर में भाजपा शून्य हो गई है। फतेहपुर की जनता ने समाजवादियों को विजयी करने का फैसला ले लिया है।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने आगे कहा भाजपा के लोग वादा कर रहे थे कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी यहां पर किसान भाई भी होंगे बताओ किसान भाइयों 5 साल में कितने किसानों की आय दुगनी हो गई? इससे पहले जब मैं आपके बीच आया था। मैंने आपको समझाया था नोटबंदी के समय में कि पैसा काला सफेद नहीं होता। आपका लेन-देन काला सफेद होता है। भाजपा सरकार में महंगाई डबल हो गई और पेट्रोल 100 के पार हो गया।
सीएम योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा पहले तो हमें सूचना थी कि बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप नहीं चला पाते हैं अब सूचना मिल रही है कि वह स्मार्ट फोन भी नहीं चला पाते हैं। जो खुद नहीं चला पाते वह कैसे लैपटॉप और स्मार्टफोन देंगे? समाजवादियों ने जो लैपटॉप दिए वो आज भी चल रहे हैं। BJP की साजिश है कि आरक्षण खत्म कर दो और सब चीजें प्राइवेट कर दो। हवाई अड्डे बेच रही है सरकार, हवाई जहाज भी भेज दिए, ट्रेनें चल रही है वह भी बेचने की तैयारी है। पानी के जहाज बेचे जा रहे, बंदरगाह बेचे जा रहे। जब सब बिक जायेगा तो नौकरी रोजगार कैसे मिलेगा?
अखिलेश यादव ने आगे कहा बड़े-बड़े उद्योगपति भारत से बैंकों का पैसा लेकर भाग गए वे कहां के थे? अभी एक और उद्योगपति बैंकों से पैसा लेकर भागा है वह कहां का है? सपा ने तय किया है कि आउट सोर्स व्यवस्था को खत्म करेंगे। शिक्षक भर्ती की बात करते हुए अखिलेश यादव ने समाजवादियों ने तय किया है कि 69000 भर्ती में जिनके साथ खिलवाड़ हुआ है उनकी मदद करेंगे। शिक्षामित्र, बीएड, बीपीएड, टीईटी अभ्यर्थियों की भी मदद करेंगे। पहले और दूसरे चरण का मतदान देख कर गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई है।