UP: एक्शन में बागपत डीएम, आचार्य समेत कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित तो रोका वेतन !

डीएम जेपी सिंह ने बागपत के बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान का औचक निरीक्षण किया। डीएम के निरक्षण के दौरान वहां पर आचार्य सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिस पर डीएम जेपी सिंह ने नाराजगी जताते हुए आचार्य का वेतन रोक दिया।

बागपत. डीएम जेपी सिंह ने बागपत के बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान का औचक निरीक्षण किया। डीएम के निरक्षण के दौरान वहां पर आचार्य सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिस पर डीएम जेपी सिंह ने नाराजगी जताते हुए आचार्य का वेतन रोक दिया। साथ ही शासन द्वारा संस्थान को दी गई 60 बीघे कृषि उपजाऊ जमीन पर मात्र दो लाख की आय दर्शाने पर जांच बैठाते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान का औचक निरीक्षण किया तो संस्थान पर तैनात आचार्य अजित सिंह, प्रचार प्रशिक्षण अधिकारी पवन कुमार और स्टेनो पंकज कुमार गायब मिले। डीएम द्वारा पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि आचार्य मेरठ में विभागीय कार्यालय में फार्म भरने के लिए पवन और पंकज को अपने साथ ले गए। इस पर डीएम ने खासी नाराजगी जताई और कहा कि जो अधिकारी अपना फॉर्म नहीं भर सकता, वह अधिकारी बनने के योग्य ही नहीं है और उनका वेतन रोक दिया।

इस दौरान संस्थान पर मई माह से कोई ट्रैनिग न कराएं जाने पर पर डीएम ने कहा कि मैन पावर का कोई इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, जो चिंताजनक है। आचार्य अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता बरत रहे हैं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जब शासन द्वारा संस्थान को दी गई 60 बीघे कृषि उपजाऊ जमीन पर आय की जानकारी जुटाई तोे कर्मचारी महिपाल ने बताया कि दो लाख रुपये की आय प्रतिवर्ष की जा रही है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई और फसल से लिए जा रहे लाभ के संबंध में भी जांच बैठा दी।

Related Articles

Back to top button