UP: बीजेपी और राजभर की बढ़ती नजदीकियों से कांग्रेस हुई परेशान, प्रमोद तिवारी ने मुलाकातों को लेकर कसा तंज

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और बीजेपी की नजदीकियां चर्चा में है। वही दोनों दलों के बीच इन नजदीकियों से कांग्रेस पार्टी को कुछ खास परेशानी में डाल दिया है।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और बीजेपी की नजदीकियां चर्चा में है। वही दोनों दलों के बीच इन नजदीकियों से कांग्रेस पार्टी को कुछ खास परेशानी में डाल दिया है। गठबंधन के सहारे विधानसभा और लोकसभा में अपनी जमीन तलाश कर रही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने ओपी राजभर पर कटाक्ष किया है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि ओपी राजभर कब क्या कहते है,किसी को नही पता है। वह आज क्या कह रहे है और 2024 में क्या कहेंगे वह अलग है।

जातीय जनगणना के बहाने ओपी राजभर पर प्रमोद तिवारी का तंज

पूर्वांचल की 16 लोकसभा सीटों में करीब एक दर्जन सीट पर प्रभाव रखने वाले ओपी राजभर के द्वारा लगातार जातीय जनगणना की मांग किया जाता है। ऐसे में वाराणसी पहुंचे प्रमोद तिवारी से मीडिया कर्मियों ने जब पूछा कि ओपी राजभर कांग्रेस, बीजेपी सहित तमाम राजनैतिक दलों को जाति जनगणना नहीं करवाए जाने का आरोप लगाते हैं इस पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि लगता है ओमप्रकाश राजभर आजकल कम पढ़ लिख रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के द्वारा रायपुर (छत्तीसगढ़) जाति जनगणना को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है। ओमप्रकाश राजभर इन दिनों व्यस्त थे क्योंकि वह इधर-उधर मिल रहे हैं, तो हो सकता है कि इसमें वह भूल गए होगे। ओमप्रकाश राजभर आज क्या कह रहे हैं, वह अलग है और 2024 के चुनाव से पहले क्या कहेंगे वह अलग बात है।

यूपी में बिजली कटौती पर बीजेपी पर बरसे प्रमोद तिवारी

वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रमोद तिवारी ने उत्तर प्रदेश में हो रहे बिजली कटौती को लेकर कहा कि इन दिनों बीजेपी केंद्र के 9 साल पूरे होने का गाना गा रही है, लेकिन वह जनता को बताए कि बिजली कटौती से जनता को निजात दिलाने के लिए उन्होंने 9 साल में कितने पावर प्लांट बैठाए है। प्रमोद तिवारी ने यूपी सरकार से मांग किया कि सरकार नेशनल पावर ग्रिड और पूर्वोत्तर राज्यों से उत्तर प्रदेश सरकार तुरंत बिजली कर दे जिससे प्रदेश की जनता को बिजली उपलब्ध हो सके। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर बिजली की बेतहाशा कटौती हो रही है और बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज प्रदेश में जो बिजली कटौती हो रही है उसकी जिम्मेदार सरकार की अदूरदर्शी नीति है।

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल , वाराणसी

Related Articles

Back to top button