UP: अयोध्या में बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक- PM मोदी के नेतृत्व में दुनिया में बढ़ी भारत की साख

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज अयोध्या पहुंचे हैं। अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोहावल के देवई गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के बाद शहर के रिकाबगंज स्थित ज्वेलरी शॉप का उद्घाटन किया।

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज अयोध्या पहुंचे हैं। अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोहावल के देवई गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के बाद शहर के रिकाबगंज स्थित ज्वेलरी शॉप का उद्घाटन किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा यूपी को नंबर एक बनाने का काम कर रहे हैं, अस्पताल में दवाओं के अभाव नहीं होने दूंगा, कोई दिक्कत ना हो इसकी पूरी कोशिश करूंगा।

इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 वर्षों में काम किया है, उसे दुनिया में भारत की साख बढ़ी है, हमने ब्रिटेन जैसे बड़े राष्ट्र को पछाड़ते हुए दुनिया की जो पांच प्रमुख आर्थिक महाशक्तियां है उसमें भारत का पांचवा स्थान है लेकिन प्रधानमंत्री ने तय किया है आने वाले दिनों में 1 से 3 की श्रेणी में आ जाएंगे, उसके लिए भारत की इकोनामी को 5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचाना होगा, इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य भी अपनी भूमिका निभा रहा है।

बृजेश पाठक ने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश राज्य आगे नहीं बढ़ेगा तब तक भारत को आगे बढ़ने की कल्पना भी नहीं की जा सकती इसके लिए उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने का लक्ष्य रखा है, लगातार इन्वेस्टर सम्मिट किए जा रहे हैं, 2018 से लेकर अब तक पहले इन्वेस्टर सम्मिट में साढ़े चार लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए उसमें से 4 लाख करोड़ से अधिक धरातल पर उतारकर लखनऊ में ग्राउंड सेरेमनी प्रधानमंत्री ने किया था।अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button
Live TV